Saturday, 20 April 2019

सारे जहाँ से अच्छा या तराना-ए-हिन्दी

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसताँ हमारा।।

ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा।। सारे...

परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का।
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा।। सारे...

गोदी में खेलती हैं, उसकी हज़ारों नदियाँ।
गुलशन है जिनके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा।। सारे....

ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा।। सारे...

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्ताँ हमारा।। सारे...

यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रूमा, सब मिट गए जहाँ से।
अब तक मगर है बाक़ी, नाम-ओ-निशाँ हमारा।। सारे...

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी।
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।। सारे...

'इक़बाल' कोई महरम, अपना नहीं जहाँ में।
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा।। सारे...

Thursday, 18 April 2019

Today we remember the sacrifice of Lord Jesus Christ. His life, rich ideals and exemplary courage are a source of strength for many. His teachings emphasise a world free from inequality and injustice.



Today we remember the sacrifice of Lord Jesus Christ. His life, rich ideals and exemplary courage are a source of strength for many. His teachings emphasise a world free from inequality and injustice.

भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की जयंती पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पवनपुत्र से प्रार्थना है कि हमारे देश और आप सभी को संकटों से मुक्त रखें, और एक सफल, सुखी और परोपकार से भरे जीवन का आशीर्वाद दें।


भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की जयंती पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पवनपुत्र से प्रार्थना है कि हमारे देश और आप सभी को संकटों से मुक्त रखें, और एक सफल, सुखी और परोपकार से भरे जीवन का आशीर्वाद दें।