Monday, 3 February 2020

अवमानना मामले में प्रमुख सचिव को नोटिस

अवमानना मामले में प्रमुख सचिव को नोटिस


हाई कोर्ट के जस्टिस फहीम अनवर की एकलपीठ ने अवमानना मामले में राज्य सरकार की नाफरमानी को आड़े हाथों लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीजर मंडलोई तथा उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त राघवेंद्र कुमार सिंह को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ महेंद्र सिंह रघुवंशी व शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नवीन) पुराना मालवीय छात्रावास भोपाल के प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए 4 सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
भोपाल निवासी मीनाक्षी शर्मा ने ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नति एवं सेवानिवृत्ति के लाभ दिए जाने को लेकर पूर्व में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसको लेकर हाई कोर्ट की एकलपीठ ने उन्हें पदोन्नति का लाभ देने राज्य शासन को आदेश जारी किया था। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय राघव सिंह, मनोज चतुर्वेदी, अजय नंदा ने कोर्ट को बताया कि इस आदेश पर राज्य शासन का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन ठोस कार्रवाई नदारद रही। इसी को लेकर अवमानना याचिका दायर की गई है। निर्देश की ना फरमानी करने वाले सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी जवाब मांगा है।

1 comment:

  1. The above discussed information is very useful and interesting. We provide the Best Tax Audit in India, Reach us now to avail this service at the best price.

    ReplyDelete