Friday, 17 July 2020

INPORTANT https://www.bhopalsamachar.com/2020/06/jabalpur-news_53.html

जिला दंडाधिकारी कार्यालय से आज इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्‍ट्रेट पाटन सिद्धार्थ जैन 085276-73592 पाटन उपखंड क्षेत्र की शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था की निगरानी करेंगे। इनकी सहायता के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट स्‍वाति आर सूर्या 94253-24926, नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन 90742-69646 और नायब तहसीलदार कटंगी आकाशदीप नामदेव 99535-17537 की ड्यूटी लगाई गई है। 

इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र सिहोरा एवं मझौली में कानून- व्‍यवस्‍था के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट सिहोरा सीपी गोहल 9977787077 को दायित्‍व सौंपा गया है। इनकी सहायता के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट के रूप में तहसीलदार सिहोरा नीता कोरी 95895-51617, तहसीलदार मझौली अनूप श्रीवास्‍तव 9827151606, नायब तहसीलदार सिहोरा राहुल मेश्राम 9179338418, नायब तहसीलदार सिहोरा सुरेश सोनी 89826-06476 की डियूटी लगाई गई है। जबकि उपखंड क्ष्‍ेात्र शहपुरा के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट शहपुरा जेपी यादव 97535-24147 को कानून व्‍यवस्‍था एवं शांति बनाए रखने का दायित्‍व सौंपा गया है। इनकी मदद के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नायब तहसीलदार शहपुरा प्रीति नागेंद्र 77488-97284 तथा नायब तहसीलदार शहपुरा श्‍याम नंदन चंदेले 98932-54475 की डियूटी लगाई गई है। 

इसके अलावा उपखंड क्षेत्र जबलपुर एवं पनागर की कानून व्‍यवस्‍था का दायित्‍व उपखंड मजिस्‍ट्रेट जबलपुर मणिन्‍द्र सिंह 94258-32344 को सौंपा गया है । इनकी सहायता के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेटों में तहसीलदार जबलपुर राकेश चौरसिया 62656-66659, तहसीलदार पनागर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी 76971-21034, नायब तहसीलदार बरगी राजेंद्र शुक्‍ला 84708-51332, नायब तहसीलदार बरेला रूबी खान 77488-97284 और नायब तहसीलदार पनागर नेहा जैन 87702-87712 की तैनाती की गई है। इसी तरह उपखंड क्षेत्र रांझी में शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाने का दायित्‍व डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उपखंड मजिस्‍ट्रेट रांझी अनुराग तिवारी 7000246881 को सौंपा गया है। यहां की व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट के रूप में तहसीलदार रांझी राजेश सिंह 9424777456 और अतिरिक्‍त तहसीलदार रांझी नीरज तखरया 94244-48899 को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। 

जबकि उपखंड गोरखपुर क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट गोरखपुर आशीष पांडे 7000637038 को कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने का दायित्‍व दिया गया है। इनकी सहायता के लिए कलेक्‍टर श्री भरत यादव ने कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेटों की भी डयूटी लगाई है। इनमें तहसीलदार गोरखपुर प्रदीप मिश्रा 9977347771, अतिरिक्‍त तहसीलदार गोरखपुर दिलीप चौरसिया 99266-88859 तथा नायब तहसीलदार गोरखपुर श्‍यामसुंदर आनंद 94251-59169 की डयूटी लगाई गई है। 

इसके अतिरिक्‍त उपखंड क्षेत्र अधारताल में कानून व्‍यवस्‍था के लिए उपखंड मजिस्‍ट्रेट का दायित्‍व ऋषभ जैन 9425465901 को सौंपा गया है । यहां इनकी सहायता हेतु तहसीलदार अधारताल रश्मि चतुर्वेदी 7999859590, नायब तहसीलदार अधारताल गौरव पांडे 91742-01700, नायब तहसीलदार अधारताल सुषमा धुर्वे 7470335785, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल 83491 51588, नायब तहसीलदार कर्तव्‍य अग्रवाल 98273-55313 और नायब तहसीलदार रूपेश्‍वरी कुंजाम 83194-38096 को संलग्‍न किया गया है। 

कलेक्‍टर भरत यादव ने सभी उपखंड व कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में उपस्थित रहकर कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति की सतत निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्त्री की सूचना अपर जिला मजिस्‍ट्रेट शहर एक व दो तथा ग्रामीण को क्रमश: इनके मोबाइल नंबर 88264-04745, 8989125252  तथा 79995-41040 पुलिस कंट्रोल रूम को भी दें।

https://www.bhopalsamachar.com/2020/06/jabalpur-news_53.html

No comments:

Post a Comment